Cross sign on palm, Letter X on palm. Palmistry in hindi

क्रॉस का चिन्ह 

https://www.rishabhshrivastava.com/

शुक्र पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल

https://www.rishabhshrivastava.com/

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह होता है तब उसके प्रेम संबंधो में एक ऎसा मुकाम आता है जो उसके लिए अवांछनीय होता है और वह इस अनचाहे मोड़ को सह नही पाता हैं और इस कारण बहुत से मानसिक कष्टो का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है. ऎसा व्यक्ति उन्माद की स्थिति में भी पहुंच सकता हैं और ऎसी स्थिति में बहुत से विवाद भी उत्पन्न हो जाते हैं. यदि यह क्रॉस स्पष्ट रुप से शुक्र पर्वत पर बन रहा है तभी यह अपना फल भी दिखाएगा अन्यथा क्रॉस के बुरे फल नहीं मिलेगें. यदि व्यक्ति का हाथ नरम है और रेखाएँ भी उलझी हुई हैं तब इस क्रॉस के प्रतिकूल फल नहीं मिलते हैं

चंद्र पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल

https://www.rishabhshrivastava.com/


चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. चंद्रमा की स्थिति से व्यक्ति की कल्पनाशक्ति को देखा जाता है. यदि चंद्र पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह होता है तब व्यक्ति रात और दिन सारा समय कल्पनाओ में डूबा रहता है. मानसिक रुप से अत्यधिक परेशान रहता है. मनोबल गिरा सा रहता है. ऎसा व्यक्ति पानी से भी भयभीत रहता है। 

बुध पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल

https://www.rishabhshrivastava.com/

यदि हाथ में बुध पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह हो तब व्यक्ति के अंदर बेईमानी पाई जाती है़. बुध को बुद्धि का कारक माना जाता है और जब बुद्धि ही भ्रमित हो जाती है तब व्यक्ति का रुझान बुरे कामो की ओर हो ही जाता है. छल कपट के द्वारा व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ना चाहता है.

मंगल पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल

https://www.rishabhshrivastava.com/

मंगल को नैसर्गिक अशुभ ग्रह माना जाता है. इसका स्वभाव उग्र माना गया है. यदि मंगल पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह हो तब व्यक्ति स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाता है. जरा-जरा सी बात पर मरने मारने को ऊतारु हो जाता है. सदा झगड़े व दंगे फसाद में फंसा रहता है

सूर्य पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल

https://www.rishabhshrivastava.com/

सूर्य पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह शुभ नही माना जाता है. सूर्य यश तथा मान का कारक माना जाता है. यदि इस पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह बनता है तब व्यक्ति को जीवन में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. सफलता रुक्-रुक कर मिलती हैं. धन हानि का सामना भी बहुत बार करना पड़ता है. व्यक्ति मानसिक रुप से व्याकुल सा रहता है. आँखो से जुड़े विकार भी व्यक्ति को हो सकते हैं

शनि पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह 

https://www.rishabhshrivastava.com/

शनि पर्वत पर यदि क्रॉस का चिन्ह बना हो तब व्यक्ति को धन की हानि उठानी पड़ती है. दाँतो से संबंधित विकार भी व्यक्ति को समय-समय पर होते रहते हैं. यदि जातक व्यवसाय करता है तब उसे व्यवसाय संबंधित बहुत सी रुकावटो से होकर गुजरना पड़ता है




गुरु पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह 

https://www.rishabhshrivastava.com/

हथेली मे गुरु पर्वत पर स्थित क्रॉस शुभ संकेत की ओर इंगित करता है। व्यक्ति के जीवन में कम से कम एक बार उसे किसी का स्नेह अवश्य मिलेगा।

FOR MORE INFORMATION – CLICK HERE

2 thoughts on “Cross sign on palm, Letter X on palm. Palmistry in hindi”

  1. Good morning sir Mera name arup sarkar dob 15.01.1980 Hai raat 11:04pm meri shadi q nahi ho Rahi Hai. Rista to aati hai but aage koi baat nahi hoti. Please help me.

    Reply
  2. Good morning sir Mera name arup sarkar dob 15.01.1980 Hai raat 11:04pm meri shadi q nahi ho Rahi Hai. Rista to aati hai but aage koi baat nahi hoti. Please help me.

    Reply

Leave a Comment